आज हम जानेंगे Facts About – PUBG Mobile भला इस दुनिया में ऐसा कौन है जो PUBG GAME को नहीं जानता। छोटे बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक काफी चर्चा है इस Game की। हर जगह जैसे कि, computer, laptop, mobile phone, gaming console में खेला जानेवाला ये गेम आजकल काफी trending है। Youngsters में मानो जैसे की इस गेम की लत (addiction) लग गई है। आज दुनियाभर में ये गेम Popular है क्यों की इस गेम में कभी भी कुछ भी हो सकता है।
क्या आपको पता है की ये गेम एक Japanese फिल्म से inspired है जिसका नाम है Battle Royale है।
– क्या आपको पता है PUBG गेम का निर्माता कौन है? ( Who has created the PUBG game?)

Brandon Greene
PUBG गेम के निर्माता Brandon Greene है। उनका जन्म 1 मार्च 1994 (1st march 1994) में United States में हुआ है।
– PUBG गेम का निर्माण कैसे हुआ ? (How was the PUBG game created?)
Brandon Greene ने PUBG से पहले ARMA 3 और KING OF THE KILLS ऐसे Battle Royale गेम के लिए As a Designer और Consultant के स्वरुप में काम कर चुके है। उनकी काम की चर्चा South Corea तक चली गई। साऊथ कोरिया के एक Game Devoloper ने Brandon Greene को Battle Royale गेम बनाने का offer दिया और साऊथ कोरिया बुला लिया। और उस कंपनी का नाम Blue Host Studio था और इस company के CEO, Chang Han Kim एक ऐसा Battle Royale गेम बनाना चाहते थे कि उस गेम की छोटी सी छोटी चीजों पर बरकाई से काम किया जाये, और उन्हें पता था कि, Brandon Greene इन सब चीजों में माहिर है। और ये ऑफर मिलने के बाद Brandon Greene साऊथ कोरिया shift हुए।
Space
For
Ads
– आखिर इस गेम का क्यों रखा गया है PLAYER UNKNOWN’S BATTLEGROUNDS (PUBG) ये नाम ?
(Why this game is named as a PLAYER UNKNOWN’S BATTLEGROUNDS (PUBG)? )
Brandon Greene जब कोई भी गेम खेलते थे तब उनका गेम में नाम Player Unknown बहुत ही पसंद था और उसी नाम से गेम खेलते थे। तो उसी वजह से गेम का नाम पड़ा PLAYER UNKNOWN’S BATTLEGROUNDS ।
-
Top Fcats About – PUBG Mobile पड़ने के बाद आप निचे दिए गए ब्लॉग भी जरूर पढ़े !
– क्या है Erangel Map की काल्पनिक (fictional) story? (What is the fictional story of Erangel Map?)

Erangel Map
Erangle मैप Brandon Greene ने खुद design किया है और इसके पीछे की काल्पनिक कहानी कुछ ऐसी है कि, World War Two में Soviet Sena ने एक Island पर कब्ज़ा कर वहापर अपनी Research करने के लिए बड़े बड़े camp और tunnele बनाये गए थे। फिर Soviet Sena और आइलैंड के लोगों के बीच में लड़ाई (The fight) शुरू हो गई और इस लड़ाई में आयलैंड उध्वस्त हुआ इसीलिए वहाँ पर खंडर के साथ साथ गाड़ियाँ, घर जले पड़े हुये है।
– विनर विनर चिकन डिनर को मैसेज विक्ट्री मैसेज क्यों कहते है? (Why is the message of Winner Winner Chicken Dinner called Victory Message?)
भारतीयों के लिये Winner Winner Chicken Dinner का message शायद नया हो लेकिन Western Countriese में ये सन्देश काफी पुराणा है। वहाँ पर कोई भी व्यक्ति जुएँ में जित जाता था तो Winner Winner Chicken Dinner ऐसे जोर जोर से बोलते थे और जीते हुए राशि का वो चिकन Afford कर पाते थे। इसीलिए ये मैसेज Western Countriese में ज्यादा प्रसिद्ध है।
– क्या आपको पता है, PUBG का BLUE ZONE का सर्कल है वो square में बनाया गया था, बाद में कुछ PROGRAMMING के DEFECT के कारण उस SQUARE को सर्कल मे बनाया गया।


ये फैक्ट बहुत कम लोग जानते है BANDANA सिर्फ उन यूजर को मिला था जिन्होंने ने PUBG को Pre-order किया था, PUBG GAME में ये BANDANA बहुत RARE(कम ) है, ये आपको किसीभी CREAT में या ROYAL पास के किसीभी मेंबर्स के पास नहीं देखने को मिलेगा, और कुछ ऐसेभी Website है जो इस BANDANA को $100 (100ड़ॉलर) तक सेल करती है।

BANDANA
Top Fcats About – PUBG Mobile आज के इस ब्लॉग बस इतना ही ! जानकारी अच्छी लगे तो Comment करके जरूर बताना और शेयर करना ना भूले धन्यवाद !
Great Deals
We work hard to find the best deals & discounts for you

Web Designer & Developer